Thursday, May 6, 2021

अब छत्तीसगढ़ पहुंचा तेलंगाना का ‘एपी स्ट्रेन’ (N440K) वैरिएंट, बेहद खतरनाक, 3-4 दिनों में ही लोगो को बीमार कर रहा


New Virus 

हैदराबाद के डेंगगुड़ापारा से बस्तर के लोहंडीगुड़ा पहुंचे एक मजदूर की आइसोलेशन सेंटर में मौत हो गई।
तेलंगाना राज्य के खतरनाक कोरोना स्ट्रेन होने की आशंका पर मजदूर की मौत के बाद तत्काल पत्र के जरिए जिला प्रशासन को उसकी सारी जानकारी दी गई। इसके साथ मृतक का कोरोना सैंपल भुवनेश्वर भेजा गया है, जहाँ से दिल्ली भेजा जाएगा, जहां से वेरिएंट की पुष्टि होगी।

कुछ ही दिन पहले आंध्र प्रदेश में ‘एपी स्ट्रेन’ (N440K) वैरिएंट जो 15 गुना ज्यादा संक्रामक है के बारे में स्वास्थ विभाग को सूचना मिली थी, यह 3 से 4 दिन में ही लोगो को बीमार कर रहा हैं.

(Sources : Promlttimes Groul Pradeep Sir, Chattisgarh)

Khusru Ahmed
Bidar


No comments: