दिल्ली की दो ऐतिहासिक मस्जिदों के शाही इमामों
ने सोमवार को अलग अलग वीडियो जारी कर
मुस्लिम समुदाय से कोरोना वायरस महामारी की
वजह से आगामी ईद-उल-फितर की नमाज घर
में ही अदा करने की अपील की. जामा मस्जिद
के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी और चांदनी
चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती
मुकर्रम अहमद ने वीडियो में मुसलमानों से अपील
की है कि वे कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए ईद की नमाज घर में ही पढ़ें.
बता दें ईद का त्यौहार गुरुवार या शुक्रवार
को पड़ सकता है जो चांद नजर आने पर निर्भर
करता है. बुखारी ने कहा कि इस वक्त कोरोना पूरे
मुल्क में तेजी से फैल चुका है और यह वायरस बड़ी
संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. यह
ऐसा कयामत का मंजर है जो हमने और आपने
अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा.
No comments:
Post a Comment