Click below link to read
Saturday, December 11, 2021
Saturday, December 4, 2021
Omicron' in Gujarat भारत में ओमिक्रॉन का मिला तीसरा केस, जिम्बाब्वे से लौटा व्यक्ति संक्रमित
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमिक्रान' के मामले बढ़ने लगे हैं. भारत में 'ओमिक्रान' का तीसरा मामला पाया गया है.
जिम्बाब्वे से लौटा गुजरात के जामनगर शहर का 72 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमिक्रान' से संक्रमित पाया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस व्यक्ति के गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसका नमूना जीनोम जांच के लिए भेजा गया था.
बता दें इससे पहले कर्नाटक में दो व्यक्ति कोरोना वायरस के इस 'ओमिक्रॉन' वेरिएंट से संक्रमित मिले थे. दोनों संक्रमित पुरुष हैं और उनकी उम्र 66 व 46 साल है. उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण पाए गए हैं.
Khusru Ahmed
Bidar
Thursday, December 2, 2021
महाराष्ट्र म॑ दौक्षेण अफ्रीका से लौटा शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव
OMICRON SCARE : महाराष्ट्र म॑ दौक्षेण अफ्रीका से लौटा शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव
दक्षिण अफ्रीका (CAPE TOWN) से महाराष्ट्र के ठाणे (Thane of Maharashtra) लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकला है. ये शख्स दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन (Cape Town) शहर से पहले दिल्ली आया फिर वहां से ठाणे के डोम्बीवली पहुंचा. कल्याण डोम्बीवली नगर निगम की चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रतिभा पान पाटिल इसकी पुष्टि की है.
डॉ पाटिल के मुताबिक ये शख्स बीते 24 नवंबर को यहां आया था. जांच के बाद वो कोरोना पॉजिटिव निकला. फिलहान नगर निगम ने उसे क्वांरटीन में रखा हुआ है और उसके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. इस बीच उसके भाई की कोविड रिपोर्ट निगेटिव निकली है.
महाराष्ट्र म॑ दौक्षेण अफ्रीका से लौटा शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव
OMICRON SCARE : महाराष्ट्र म॑ दौक्षेण अफ्रीका से लौटा शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव
दक्षिण अफ्रीका (CAPE TOWN) से महाराष्ट्र के ठाणे (Thane of Maharashtra) लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकला है. ये शख्स दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन (Cape Town) शहर से पहले दिल्ली आया फिर वहां से ठाणे के डोम्बीवली पहुंचा. कल्याण डोम्बीवली नगर निगम की चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रतिभा पान पाटिल इसकी पुष्टि की है.
डॉ पाटिल के मुताबिक ये शख्स बीते 24 नवंबर को यहां आया था. जांच के बाद वो कोरोना पॉजिटिव निकला. फिलहान नगर निगम ने उसे क्वांरटीन में रखा हुआ है और उसके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. इस बीच उसके भाई की कोविड रिपोर्ट निगेटिव निकली है.
Subscribe to:
Posts (Atom)