OMICRON SCARE : महाराष्ट्र म॑ दौक्षेण अफ्रीका से लौटा शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव
दक्षिण अफ्रीका (CAPE TOWN) से महाराष्ट्र के ठाणे (Thane of Maharashtra) लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकला है. ये शख्स दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन (Cape Town) शहर से पहले दिल्ली आया फिर वहां से ठाणे के डोम्बीवली पहुंचा. कल्याण डोम्बीवली नगर निगम की चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रतिभा पान पाटिल इसकी पुष्टि की है.
डॉ पाटिल के मुताबिक ये शख्स बीते 24 नवंबर को यहां आया था. जांच के बाद वो कोरोना पॉजिटिव निकला. फिलहान नगर निगम ने उसे क्वांरटीन में रखा हुआ है और उसके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. इस बीच उसके भाई की कोविड रिपोर्ट निगेटिव निकली है.
No comments:
Post a Comment