बीदर पुलिस अधीक्षक चेन्नबसवान्ना आईपीएस जिला पुलिस परिसर में प्रेस को सम्बोदित कर बताया की बसवकल्याण के शिवाजी नगर में कर्नाटक बैंक के एटीएम को सुबह 4बाजे गैस कटर से एटीएम मशीन तोड़ कर उसमे से 6.50 लाख रुपये चोरी कर लिए गए । ह्यूमनाबाद के पुलिस उपाधीक्षक जे.एस. न्यामा गौड़ा सहित बसवकल्याण नगर पुलिस स्टेशन की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया। बसवकल्याण नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और जांज जारी है!
वरदात सीसी कैमरा में खैद हुई जोह गैस कटर से मशीन को काट कर कुल राशि ₹ 6.50 लाख उड़ा लेगाया बैंक कर्मचारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एटीएम में राशि थे
No comments:
Post a Comment