Sunday, September 17, 2023

आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 73वा जन्मदिन


Published from Blogger Prime Android App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 73 वर्ष के हो गए। पीएम मोदी अपने 73वें जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 25 में बने यशोभूमि नाम के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का अनावरण किया। IICC का यह पहले फेस का अनावरण है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यह परियोजना 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक कंस्ट्रक्टेड एरिया में फैली है। यशोभूमि सेंटर दुनिया का सबसे बड़ा MICE सुविधाओं में शुमार होगा। इसमें 15 कन्वेंशन सेंटर और 11 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।

No comments: