Tuesday, November 21, 2023

Dr Mohammad Ayaz Khan appointed as Telangana Election In-charge.


Bidar District Senior Congress Leader Dr Mohammad Ayaz Khan has been appointed as the election in-charge of Nampally assembly constituency in neighboring Telangana.

All India Congress Committee general secretary and Telangana in-charge Mansoor Ali Khan appointed and issued the order. Ayaz Khan is one of the senior Congress leaders in the district and has performed efficiently in various functions of the party. Thus, he has been entrusted with the important responsibility of election in-charge of Nampally assembly constituency in Telangana. Nampally election in-charge Asif Ali Khan said.

Sunday, November 19, 2023

महीने में दूसरी बार के कविता की कार की हुई तलाशी, चुनाव अधिकारियों ने की जांच

 

तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग के अधिकारियों ने रविवार को सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी के कविता के वाहन की जांच की। यह दूसरी दफा है जब इस महीने में कविता की कार की जांच की गई।

 

सूत्रों ने बताया कि बीआरएस नेता 30 नवंबर के चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए धर्मपुरी की यात्रा कर रही थी, जब चुनाव आयोग के कुछ अधिकारियों ने करीम नगर में चलगल चेक पोस्ट पर उनकी कार रोकी। पार्टी के बताया कि  अधिकारियों ने चलगल चेक पोस्ट पर बीआरएस एमएलसी कल्वाकुंतला कविता की कार की जांच की।





 

Saturday, November 11, 2023

'कर्नाटक में जाकर देखिए कैसे सरकारी योजनाएं लागू की जाती हैं', कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की बीआरएस नेताओं को नसीहत

 

 
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत  झोंक दी है। यही वजह है कि पार्टी के शीर्ष नेता तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और सीएम सिद्धारमैया भी तेलंगाना में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान डीके शिवकुमार ने बीआरएस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें कर्नाटक जाकर देखना चाहिए कि कैसे सरकारी योजनाएं लागू की जाती हैं। डीके शिवकुमार ने वादा किया कि अगर राज्य में कांग्रेस सत्ता में आयी तो जनता से जो भी वादे किए जा रहे हैं, वो सभी पूरे होंगे।
शिवकुमार ने कहा 'मैं फिर से कह रहा हूं कि चंद्रशेखर राव, केटी रामाराव और बीआरएस के सभी नेताओं से कहना चाहता हूं कि हमने जो भी वादे किए वो सभी पूरे किए। अपने कार्यकर्ताओं विधायकों को कर्नाटक भेजिए और हम दिखाएंगे कि कैसे जनता से किए वादे पूरे किए जाते हैं और वैसा ही हम तेलंगाना में करेंगे।'
.



Sunday, November 5, 2023

पीपल्दा विधानसभा से भाजपा ने प्रेमचंद गोचर को प्रत्याशी बनाया कही खुशी तो कही गम देखने को मिला, कही लोगो ने बाहरी प्रत्याशी बताया

 




इटावा -
भारतीय जनता पार्टी ने पीपल्दा विधानसभा से अंतिम समय में खासी मशक्कत के बाद प्रेमचंद गौचर को भाजपा प्रत्याशी घोषित कर दिया हे, जिसको लेकर कही खुशी तो कही गम देखने को मिल रहा है, भाजपा के कई कार्यकर्ताओ ने प्रेमचंद गोचर को बाहरी प्रत्याशी भी बताया।
प्रेमचंद गोचर वर्तमान में भाजपा कोटा देहात के जिला अध्यक्ष हे वही सुल्तानपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हे, सांगोद विधानसभा के सिमलिया गांव के निवासी हे। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नजदीक भी हे, वही कांग्रेस पार्टी ने अभी तक पीपल्दा विधानसभा से प्रत्याशी घोषित नही किया है।

आरोपी के गिरफ्तार नही होने पर कलाल समाज ने की विधानसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार की घोषणा

 

 

 
इटावा कस्बे में दो माह पूर्व हुए पूर्व वाइस चेयरमैन भरत पारेता के हमले के मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण कलाल समाज इटावा ने जिला निर्वाचन अधिकारी कोटा के नाम उपखंड अधिकारी इटावा नीता वसीटा को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी।
कलाल समाज अध्यक्ष त्रिलोक पारेता ने बताया की ज्ञापन में समाज ने पुलिस द्वारा अभी तक मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार नही करने को लेकर विधानसभा  चुनाव में मतदान नही कर बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
उन्होंने बताया की आरोपी ने दो बार जांच चेंज करवा दी हे, इन जांचों में भी आरोपी साबित हुआ हे, लेकिन राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा हे और आगे भी भरत पारेता व उसके परिवार को जान का खतरा है।
कलाल समाज ने चेतावनी देते हुए कहां की अगर दस दिन में मुख्य आरोपी की गिरफ्तार नहीं किया तो इसके विरोध में पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में कलाल समाज मतदान का बहिष्कार करेगा।

Saturday, November 4, 2023

AIMIM to contest on nine seats in Telangana; Owaisi announces candidates' list


Asaduddin Owaisi announced that the party will fight the elections on all the seven seats on which it has MLAs and in addition to fight on two more seats in Telangana.

AIMIM Supremo Asaduddin Owaisi said while Addressing the media, "We are announcing the names of candidates on 6 seats in the state. Party leader Akbaruddin Owaisi who is also a sitting MLA from Chandrayangutta seat will contest again from the same seat. We will fight from Rajender Nagar and jubilee hills also."

The party has fielded Balala from Malakpet, Kausar Mohiuddin from Karwan Seat, Majeed Hussain from Nampally seat, Jaffer Hussain will contest on Yakuthpura seat while Zulfikar from Charminar.

the party is yet to announce name of candidates on the remaining 3 seats.


Subscribe